Posts

Showing posts from February, 2022

A Lesson for India and its neighbours: Courtesy Russian Attack on Ukraine.

A lesson for Pakistan, Nepal, Bhutan and of course India;courtesy Russian Attack on Ukraine. ********************************************** Ukraine is under siege. All hopes of help from Nato, America and EU are specious to the point of these being limited to verbal protest coupled with inconsequential sanctions on Russia. The upshot is blatantly visible. Kiev is on the verge of collapse. Building after building is crumbling at the behest of the Kremlin.  Ukrainian president Jelenski has been brought to heels.He has,a short while ago,offered surrender to the unrelenting Russia.  ***********************************************  As of now there's no military intervention in support of Ukraine by any of its wellwishers including its prospective allies of NATO the membership of which Kiev was seen pining for a few days ago.  The latest update is that America and the EU are busy deliberating only to bide time while watching Ukraine crumble into debris under Russian Atta...

बाल्मीकि रामायण का एक विलक्षण श्लोक.

इस अद्भुत श्लोक को देखिए. इसमें ''राम'' शब्दरूप एकबचन की सभी विभक्तियां सन्निहित हैं.  इसका मैंने भावानुवाद करने का प्रयत्न किया है. प्रस्तुत श्लोक बाल्मीकि रामायण का है. ***********************************************  राम: शरणं जगत समस्तां  {यह समस्त जगत प्रभु श्रीराम (''राम:'')के शरण में है} (The entire world finds patronage under the gracious protection of Lord Sri Ram.) 'रामं' बिना का गती {प्रभु श्रीराम("रामं") के बिना हमारी क्या गति होगी अर्थात् कुछ भी नहीं} (Without His Grace the life is just unthinkable) रामेण प्रतिहन्यते कलिमलं {प्रभु श्रीराम नामक(''रामेण्'') जप से हीं कलिकाल के सभी मल धुलते हैं} (In this Kali Age all the layers of dirt and squalor on one's self gets washed away by just reciting with devotion the name of Lord Sri Ram.) रामाय कार्यं नमः। {हमारे समस्त कार्य प्रभु श्रीराम के लिए (''रामाय'') हीं समर्पित हों} (Let our entire acts, work, action and activities; inside or outside; b...

आत्मकल्याण का एक कल्पित दृश्य.

मेरी तरह यदि आप भी ग्रामीण परिवेश से आते होंगे तो आपने भी कम से कम अतीत में जरूर देखा होगा कि जब कोई पिता कच्चे फूस या खपरैल वाले घर से बाहर निकलने को चलता था तो कैसे नंगे-अधखुले बदन कोई तीन-चार वर्ष का उसका बेटा कच्ची मिट्टी वाले आंगन में दौड़ता हुआ आकर अपने पिता के पैरों से लिपट जाता था. वह नन्हा सा बालक भी अपने पिता के साथ चलने की जिद पर अड़ा रहता. पैरों से लिपटा-रोता वह धूल-धूसरित बालक जब अपने बाप के पैरों से लिपट जाता था तो बाप के लिए एक कदम आगे चलना भी एक तरह से मुश्किल हो जाता था.          किंतु उसके पिता की भी कुछ अपनी मजबूरियां होती थी जो उसे अपने बच्चे को साथ ले जाने से असमर्थ बनाती थी. इसमें उसका दूर-देश मोरंग में नौकरी करना भी शामिल होता था जो उसे अपने बाल बच्चे और परिवार से दूर रह उसी परिवार और बच्चे के लिए किसी सेठ के यहां मुंशी की नौकरी कर दो-चार सौ रुपए बजरिए मनीआर्डर भेज पाने में समर्थ बनाता था.  खैर,वो अलग प्रकरण है. यहां हम बात उस नन्हें से बालक की कर रहे हैं जो पिता के पैरों से लिपट साथ जाने के लिए रोए जा रहा है. *******************...

शब्दारण्य में भ्रमण

आज चूंकि छुट्टी का दिन था तो मैंने सोचा इसका अधिकांश शब्दारण्य में भ्रमण कर व्यतीत किया जाय. शब्द-वन में मैं पहले भी आदतन बल्कि अकारण जाया करता था जब मैं एक छात्र हुआ करता था और वहां से प्रफुल्लित मन वापस लौटता था क्योंकि लौटते समय मेरे हाथ में वन के कुछ चित्र-विचित्र जंगली फल भी रहते थे जिसे देख मेरे कुछ मित्रकहते थे-अरे! ये तो पहले नहीं देखा था; कहां से लाए? मैं यह सुनकर मन ही मन प्रसन्न होता था.      सारांशत: उस जंगल में मुझे हमेशा कुछ न कुछ मिला ही जिसका कर्जदार मैं आजीवन रहूंगा. इससे उऋण होना सम्भव हीं नहीं. कहिए कि यह भ्रमण मेरा एक favourite pastime हुआ करता था. इस कारण शब्दों से मेरी एक तरह से गहरी दोस्ती हो गई थी. किंतु कहते हैं न कि नौकरी लोगों को बहुत कुछ देती है तो बहुत कुछ छीन भी लेती है सो वह छिन जानेवाली चीज में किसी का hobby भी प्रायः शामिल रहता है.  अब मेरे शब्दों के इस जंगल की सैर करने की आदत लगभग छूट सी गई है.इस आदत के छूटने का मुझ पर जो असर हुआ वह मुझे बहुत दुःखी करता है. अब तो हाल ये है कि ‌क‌ई सुंदर,सलोने,सजीले शब्द जो पहले मुझे देख खिलखिला उठते ...

The Hijab Controversy.

Just as indifference or abdication or surrender is not tolerance, determining/or administering a rule should not be taken to mean discrimination as the recent hijab(face cover popularly known as burqa) controversy is purported to be given a colour in the name of religion or faith.  If any indifference has been forsaken towards observing the rule in the interest of one and all should it be frowned upon?  Wearing hijab by students of particular faith in the state run institution, if held contrary to any rule, has not only been frowned upon but now has assumed the proportion of a protest with vehemence.         Is it only because it was allowed as a normal practice now under check on the basis of some rule or something else lay in its root? ****************************************************  In order to understand the issue in deeper details I reproduce verbatim the news captioned "Explained: Court Rulings on Hijab" in the bracket below that was publish...

सरस्वती पूजा की यादें.

बात पुरानी है जब मैं एक सरकारी विद्यालय में पढ़नेवाला एक छात्र हुआ करता था. ऐसे सरकारी विद्यालय में वर्ष में दो बार हीं परीक्षाएं होती थीं; एक अर्धवार्षिक दूसरी वार्षिक परीक्षा कहलाती थी. अर्ध-वार्षिक का उतना महत्व तो नहीं किंतु वार्षिक-परीक्षा जिसमें पास करना अगली कक्षा में जाने के लिए आवश्यक होता था,का महत्व स्वाभाविक रूप से ज्यादा था.  आजकल के मोडर्न जमाने की परीक्षा के तामझाम से बिलकुल अलग तब ये परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित न होकर दिसंबर में हीं हो जाती थी और उसका रिजल्ट भी प्रायः दिसंबर के अंत तक या अधिक से अधिक जनवरी के पहले हफ्ते के भीतर हीं सुना दिया जाता था और उसके बाद नयी कक्षा में किताबें ले जाने हेतु लड़के अपने-अपने गार्जियन को किताब खरीदने के लिए तगादा करना शुरू कर देते थे.             हां! मैं उस कटेगरी के लड़के की बात कर रहा हूं जिसका परिवार प्रबल अर्थाभाव के चलते परीक्षा फीस से लेकर किताबें आदि खरीदने तक में कमोवेश परेशानी महसूस करता था किन्तु अपने बच्चों को पढ़ाना भी उतना हीं आवश्यक समझता था. यह तब और कठिन हो जाता था जब भाई-बहन...

Money's capacity to reveal what you are from within.

Henry Ford had not only immense money but also Company par excellence; he opined about money's capacity to exposes the true-self of the one who holds this money naturally or un-naturally in the following words-    "Money does not change men. It simply unmask them. If a man is naturally selfish,or arrogant or greedy, the money brings it out; that's all."                                   *****  In my opinion "power" too has the same attribute.  Abraham Lincoln once had said- If you want to know the character of an individual give him "power".                                   ******                 In any amount ?                   Yes; of course.The saying holds good for power in any amount; whether small,big or grea...