The Malmas Mela at Rajgir-a personal recount.
राजगीर में मलमास मेला-एक व्यक्तिगत विवरण। ******************************************** **** सनातन धर्म में मान्यता है कि मलमास के महीने में 33 कोटि (कोटि एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ "प्रकार" और "करोड़" दोनों होता है) देवी-देवता राजगीर में निवास करने आते हैं। इस दौरान देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने और ब्रह्मकुंड में पवित्र स्नान करने के लिए राजगीर पहुंचते हैं। ******************************************** मलमास मेला हर 3 साल में आयोजित होता है। राज्य के भू-राजस्व विभाग ने मलमास मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया है. जिले में अन्य अधिकारियों, विभागों और परिष्कृत साहित्यिक अभिरुचि के व्यक्तियों के साथ समन्वय में, जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ), स्वयं और अपने विभाग के माध्यम से, इससे संबंधित सर्वोत्तम घटनाओं / क्षणों को लाने / निकालने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। उनके इस तरह के नेक प्रयास से आम लोग भी सोशल मीडिया सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक ...