प्रोन्नति में आरक्षण की न्यायनिर्णय अधीन/चालित यात्रा
प्रोन्नति में आरक्षण की न्यायनिर्णय अधीन/चालित यात्रा ********************************************** आरक्षण भारतीय राजव्यवस्था में दशकों से एक Vexed Issue रहा है. कभी नियुक्ति के मामले में तो कभी प्रोन्नति के मामले में. पहले की बात है जब मैं सेवा में नया-नया आया था तो मेरे एक एसडीओ साहब जो सेवा में मुझसे काफी सिनियर थे; अक्सर कहते थे-प्रभाकर! Appointment and Promotions have never been an easy go affair.It has always been a complex issue and also vexed one. One is required only to hasten slowly. काश! इस सेवा में अब भी सीखने-सिखाने की परम्परा कायम रहती.अब तो जो है कि बस..... खैर. तीन दशक से इस मामले में अनेक उतार-चढ़ाव का सर्वेक्षण मैंने अपने इस आलेख में करने का प्रयत्न किया है. अगर रूचि और समय दोनों हो तो पढ़ा जा सकता है. ********************************************** दिनांक 28.01.2022 को माननीय उच्चतम न्यायालय ने प्रोन्नति में आरक्षण सम्बंधी दायर याचिका जिसपर सुनवाई दिनांक 26.10.2021 को हीं पूरी कर ली गई थी,पर अपना फैसला सुना दिया है. विस्तृत आदेश 68 पृष्ठों में अंग्...