Tying of rakhi-string on the occasion of Rakshabandhan.
A few years back I was posted in Darbhanga where my elder sister lives.She is a permanent resident of that district. So long I remained during my posting there she would come to me to tie Rakhi on every Raksha Bandhan. The photograph below reminds me of those moments. While tying Rakhi on my wrist she would utter the famous shloka that reads as follows: येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेनत्वाम प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।। (यह बहुत ही सुन्दर एवं प्रसिद्ध श्लोक है. रक्षाबंधन के दिन राखी बांधे जाते समय इसे लोग उत्साहपूर्वक पढ़ते हैं. पूजादि समापन के पश्चात भी अपने यजमान को रक्षासूत्र बांधते समय पंडित जी इस श्लोक को पढ़ते हैं.) अर्थ इस प्रकार है- हरिप्रिया लक्ष्मी ने अपने भाई महाबली दानवेन्द्र राजा बलि की कलाई को जिस सूत्र से बांधा था उसी सूत्र(रक्षा सूत्र) से आज मैं तुम्हें बांधती/बांधता हूॅं; संकटापन्न मार्गों, व्याधि तथा दुष्टादि खलमंडली से यह रक्षासूत्र तुम्हारी रक्षा करे.) ******************************************************* ...