Posts

Showing posts from November, 2020

A proposed Roadmap to the Recruitment in the State-A brief analysis.

 Generally speaking,youth in our State is largely unemployed to the extent of it being an agony not only to them but their parents also. The opposition was found smart enough to make unemployment of the youth a major electoral issue. This was despite consistent attempt on the other side to downplay it by arguments more than one.As a result of which elections in Bihar held recently revolved around a single major issue of unemployment.The major opposition alliance left no stone unturned to woo the young electorates. Promises of opposition giving government jobs in not less than a million in number became the buzz word.  Under duress of sorts the ruling alliance, too, had to follow suit by way of promising to give 19 lakh jobs.  The end result of this promise and counter promise was seen by way of alliance in power getting a hair breadth escape from being unseated. Anyway,it is now amply clear that government cannot enjoy the status quo any more by keeping the issue in abeya...

लाॅकडाउन के दिनों की एक कहानी.

मैं भी घर कहां आ पाता हूँ. ये तो लाॅकडाउन को धन्यवाद कहना चाहिये कि इसने मेरे जैसे परदेस में रहकर नौकरी करने वाले को घर आने का मौका बिना नौकरी गंवाये उपलब्ध कराया. WFH(work from home) term शायद इससे पहले कभी इतना नहीं पोपुलर हुआ जितना इन दिनों. घर आने पर सब कुछ बदल गया सा मालूम हो रहा था. घर की दीवारे, कमरा, चंद रोजमर्रा के सामान जिसका सालों से कोई देखभाल करने वाला नहीं था, मुझे उलाहना दे रहे थे. खास कर मेरे कमरे की लकड़ी की आलमारी में रखी किताबें और कुछ ऐसे हीं चंद सामान मुझे पुराने समय की याद दिला रहे थे कि कैसे मैं इन किताबों को रोज झाड़ पोछ कर करीने में लगा कर मन हीं मन खुश होता था. ये बात और थी कि जितनी किताबें मैने जमा कर रखी थी उसका चौथा हिस्सा भी कभी मैने पढ़ा हो. ये तो गनीमत कहिये कि मकान का एक भाग जिसे मैने किराये पर उठा रखा है, का किरायादार भला आदमी है जो इस घर के बांकी बचे हिस्से की भी थोड़ी बहुत देख रेख कर देता है.  शाम होने को थी. लेकिन मई-जून की गरमी शाम तक भी कहाँ कम होती है. मैं दरवाजे के सामने खाली जगह जो घास-फूस उग आने से बहुत ही छोटी हो गई थी, में कुर्सी लगा कर...